कैरियर गाइडेंस सेल ने काउंसिलिंग सत्र का किया आयोजन
मुलताई। नगर के शासकीय महाविद्यालय में गुरुवार को कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा नियमित गतिविधि के अंतर्गत महाविध्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस काउंसलिंग सत्र में प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन भोपाल के काउंसलर श्री आदेश सिंग के द्वारा उनकी संस्था के द्वारा आयोजित किए जानें वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे ब्यूटीशियन, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रीशियन आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि ये सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क होते हैं। कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के टी पी ओ डॉक्टर पंकज कुमार झाड़े ने कहा कि कैरियर सेल के द्वारा समय समय पर छात्र छात्राओं के लिए काउंसिलिंग सत्र तथा कैरियर संबंधित विशेष व्याख्यान आयोजित कर मार्गदर्शन प्रदान किया जाता हैं। काउंसिलिंग सत्र में छात्र छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय के डॉक्टर एल एल राउत, डॉक्टर विनय कुमार राठौर, डॉक्टर नरेन्द्र कुमार हनौते, प्रो प्रकाश कुमार गीते तथा अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।