कॉलेज चलो अभियान के तहत् विद्यार्थियों को दी जा रही जानकारी
मुलताई। कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती तारा बारस्कर के मार्गदर्शन में विभिन्न स्कूलों में महाविद्यालय की टीम भ्रमण कर रही है। भ्रमण कार्यक्रम के संयोजक डॉ पंकज कुमार झाड़े द्वारा दिए गए प्रभार के स्कूलो में जाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न छात्र हितकारी योजनाओं एवं संचालित पाठ्यक्रम की जानकारी दी जा रही है। महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर बी मसराम एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ अभिनीत सरसोदे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राय आमला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा जाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न छात्र हितकारी योजना एवं महाविद्यालय में संचालित विषयों की जानकारी जन-जन तक पहुंचने का बीड़ा महाविद्यालय परिवार द्वारा उठाए गया है, शासन द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी एवं ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया में विषय का चयन संबंधी जानकारी दी ताकि अधिकाधिक विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश ले कर लाभान्वित हो सकते है।