कोतवाली पुलिस ने हत्या के 08 माह से फरार 03 हजार के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

बैतूल। थाना कोतवाली बैतूल में दिनांक 30.06.24 को सूचनाकर्ता श्रीमति सोमता बाई पति पंचमदीवान उड़के उम्र 65 साल निवासी सेलगांव थाना कोतवाली ने रिपोर्ट किया कि मै सेलगांव में रहती हूँ मेरे घर का निस्तार का व बरसात का पानी किशन धुर्वे के घर के पास से जाता है जहां किशन धुर्वे ने झोपडी बना लिया है। नाली से बहने वाले पानी को लेकर किशन और उसका लडका विजय मेरे बेटे संतोष और बहू चम्पा को मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगे , एवं किशन ने कुल्हाडी से बेटा संतोष के गर्दन में मार दिया । बहू चम्पा मेरे बेटे संतोष को बचा रही थी तो किशन ने कुल्हाडी से और विजय ने डंडा से बहू चम्पा के सिर, गर्दन में बार कर दिया । मै दौडकर चिल्लाने गई तो किशन ने एक कुल्हाडी मेरे बाये हाथ में मारा जिससे खून निकलने लगा । मेरा बेटा संतोष और बहू चम्पा खून से लथपथ होकर वही बेहोश हो गये थे । तो संतोष और बहू चम्पा को मरा समझकर किशन और उसका लडका विजय भाग गये मेरी बहु चम्पा को सिर में, गर्दन में, हाथ में – बेटा संतोष को गर्दन में, सिर में बाये गाल व कंधे और मुंह में चोट लगी है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 663/24 धारा 307,324,323,294,34 भादवि का पंजी बध्द कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की घायल चम्पाबाई उईके की दिनांक 01.07.2024 को ईलाज के दौरान मृत्यु होने पर मर्ग क्रं. 88/2024 धारा 194 बीएनएस का कायम किया गया । प्रकरण में धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया । दिनांक 08.07.2024 को घायल संतोष पिता पंचम उईके निवासी सेलगांव की लतामंगेश्कर अस्पताल नागपुर में इलाज के दौरान मृत्यु होने पर मर्ग क्रं. 96/2024 धारा 194 जा.फौ. का कायम किया गया । प्रकरण के आरोपी किशन पिता मेहंगू धुर्वे उम्र 40 साल निवासी ग्राम सेलगांव को दिनांक 30.06.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । आरोपी विजय पिता किशन धुर्वे घटना दिनांक से फरार चल रहा है । प्रकरण के फरार आरोपी विजय धुर्वे की गिरप्तारी हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 3000/- रूपये का ईनाम उदघोषणा किया गया था।
फरार आरोपी विजय धुर्वे पिता किशन धुर्वे 24 साल निवासी सेलगांव की कोतवाली पुलिस के द्वारा लगातार तलाश पतारसी की जा रही थी । तभी दिनांक 09.03.2025 को मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुई की हत्या का आरोपी विजय धुर्वे मासौद क्षेत्र में निवास कर रहा है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा फरार आरोपी विजय पिता किशन धुर्वे उम्र 24 साल निवासी सेलगांव को ग्राम खेडी रामोसी थाना मुलताई चौकी मासौद से अभिरक्षा में लेकर ग्राम सेलगांव चौकी खेडी ले जाकर हत्या में प्रयुक्त लकडी का डंडा विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया है