खाद्य विभाग की कार्यवाही से हड़कंप,7 गैस सिलेंडर किए गए जप्त
मुलताई। नगर के विभिन्न होटल संचालकों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग न कर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। जिस पर गुरुवार खाद्य विभाग की टीम द्वारा जांच कर घरेलू गैस सिलेंडर जप्ती की कार्यवाही की गई। खाद्य विभाग में कार्यरत अधिकारी ममता सिरसाम ने बताया कि नगर के बस स्टैंड, तहसील कार्यालय के सामने तथा रेलवे स्टेशन मार्ग पर कुल 7 घरेलू सिलेंडर जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई।