December 29, 2025

खाद से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा,चालक की दर्दनाक मौत

0
's New Chief Minister (53)

छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर मार्ग से तेज गति से जा रहा ट्रेलर छिंदवाड़ा जिले के ग्राम लावाघोघरी के पास मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में ट्रेलर के केबिन में दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। लावाघोघरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक लव रघुवंशी ने बताया सोमवार सुबह 7 बजे मुलताई से छिंदवाड़ा की ओर जा रहा खाद की बोरियों से लदा ट्रेलर हाईवे की मोड़ पर चालक के नियंत्रण को देने से पलट गया। दुर्घटना में ट्रेलर का चालक वाला केबिन टूट कर अलग फ़िका गया।

दुर्घटना में केबिन में दबने से चालक आशीष पिता नामदेव आजबले 29 साल निवासी वेल्तूर तहसील कुही जिला नागपुर महाराष्ट्र की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर थाना लावाघोघरी के पुलिसकुर्मी घटनास्थल पहुंचे। मौके पर क्रेन बुलाकर केबिन को गैस कटर से काटकर 4 घंटे की मशक्कत के बाद चालक का शव बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्ट मार्टम हेतु सरकारी अस्पताल लाया गया। शव का औसत मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *