खेतों से मोटर पंप पर चोरों ने बोला धावा
प्रभात पट्टन विखं के ग्राम वायगाव में देर रात अज्ञात चोरों ने कृषक शुखदेव पिता लखन साहु के खेत के कुंए से 3 हार्स पावर की मोटर पंप पाईप काटकर चोरी कर ले गए। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है जब शुखदेव खाना खाने शाम को अपने घर आये और सुबह जाकर खेत में देखा तो कुंए के बाहर मोटर का पाईप और केबल कटा हुआ पड़ा दिखाई दिया । घटना की जानकारी कृषक ने पुलिस चौकी मासोद में दर्ज कराई है और पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। इसके पुर्व भी गांव के किसानो के खेतों से मोटर पंप चोरी की घटनाएं कई बार हो चुकी है