Thu. Mar 13th, 2025

खेत में बोरी के नीचे छुपा बैठा था कोबरा,सर्प मित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

बैतूल। ग्राम बाचपुर के निवासी विक्की भावसार के खेत में घटी। विक्की भावसार के मकान में एक खतरनाक 5 फीट लंबा कोबरा सांप घुस आया। इस समय सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने तत्परता से आकर इस सांप का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।

विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि तेज गर्मी के कारण सांप अपने आश्रय स्थल से बाहर आकर ठंडक या भोजन की तलाश में घरों के पास आ रहे हैं। इस मौसम में विशेष रूप से कोबरा जैसे खतरनाक सांप अधिक देखे जा रहे हैं, क्योंकि ये जहरीले सांपों की प्रजातियों में से एक हैं और इनका हमला जानलेवा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में सांप घरों के आस-पास आ सकते हैं, इसलिए गाँववासियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। घर के आसपास गद्दे, कचरा या गंदगी न फैलाएं, ताकि सांपों को छिपने के लिए जगह न मिल सके। इसके अलावा, यदि कभी सांप दिखे, तो उसे खुद से पकड़ने की कोशिश न करें और तुरंत सर्पमित्र या रेस्क्यू टीम से संपर्क करें। सावधानी और सतर्कता ही इन खतरनाक सांपों से सुरक्षा का सबसे प्रभावी तरीका है। फिलहाल सर्प मित्र ने खतरनाक कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया है और इस पूरे मामले में गनीमत की बात यह रही कि उस जहरीले सांप ने किसी को नहीं डसा और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *