गगनदीप खेरे बने राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार

बैतूल जिले के प्रकाशक एवं संपादक संघ के अध्यक्ष स्थानीय दैनिक के संपादक गगनदीप खेरे को जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार बनाया गया है। पूर्व में गगनदीप खेरे लगातार 10 वर्ष जिलास्तरीय एवं 5 वर्षों से राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है जिन्हें 6वे वर्ष पुन राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार जनसंपर्क संचालनालय द्वारा बनाया गया है ज्ञात हो गगनदीप खेरे बैतूल जिले से प्रकाशित अखबारों में एकमात्र राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है गगनदीप खेरे की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने गगन दीप खेरे को बधाई दी है #taptisamanvya