Sat. Dec 21st, 2024

गर्मी बढ़ने के साथ कम होने लगा ताप्ती उद्गम स्थल का जल स्तर


मुलताई। नगर की जीवनरेखा कहलाने वाले ताप्ती उद्गम स्थल का जल स्तर गर्मी बढ़ने के साथ कम होने लगा है। जिसके कारण उद्गम स्थल में मौजूद मछलियों को आक्सीजन की कमी भी होने लगी है। वही पानी का रंग भी बदलने लगा है।ताप्ती उद्गम स्थल का जल स्तर कम होने से तैराकी सीखने वाले बच्चो की संख्या में काफी इजाफा होने लग जाता है।नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चे अपने परिजनों के साथ तैराकी सीखने के लिए उद्गम स्थल पर पहुंच जाते है,तथा पीठ पर कुप्पी बांधकर तैराकी सीखने के साथ जलक्रीड़ा करते है। उल्लेखनीय है कि स्कूल खेल कैलेंडर के अनुसार ताप्ती उद्गम स्थल पर समय समय पर पर ब्लैक स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता भी आयोजित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *