गायत्री परिवार ने चलाया सफाई अभियान
मुलताई।गायत्री परिवार द्वारा निर्मित श्री राम स्मृति आरोग्य उपवन कि आज गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा साफ सफाई कर 1 घंटे का सामूहिक जाप किया गया । ज्ञात हो की 15 दिसंबर 1981में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य का मुलताई आगमन हुआ था और तहसील परिसर में पूज्य गुरुदेव का स्वागत सत्कार किया गया था उसी स्थान पर जहा जहां चरण पड़े गुरुवर के उस पवित्र स्थान पर गुरुदेव की स्मृति में गायत्री परिवार द्वारा श्रमदान एवम अंशदान से वर्ष 2011,12 में पूज्य गुरुदेव की जन्म शताब्दी वर्ष के स्मृति में एक्युप्रेशर पाथ सहित आरोग्य उपवन का निर्माण जिसमें, नक्षत्र वाटिका, वास्तु वाटिका,नवग्रह वाटिका का निर्माण सहित औषधीय पौधों का रोपण किया गया था जिसकी देखरेख,साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से गायत्री परिवार के भाई बहनें करते हैं,आज इसी तारतम्य में गायत्री परिवार के संपत राव धोटे,अमृतलाल बारंगे, यादोराव निंबालकर,नारायण देशमुख,घनश्याम साहू,श्यामराव बारस्कर, अनिल परिहार,संजू बरोदे,रामकिशोर शिवहरे,युवराज, मीरा देशमुख,आदि ने मिलाकर आरोग्य उपवन की साफ सफाई की तत्पश्चात,तहसील के अधिकारियों एवम कर्मचारियों ने भी आरोग्य उपवन में पूजन कर आरोग्य उपवन को साफ स्वच्छ एवम सुरक्षित रखने में सहयोग करने का संकल्प लिया।