गाय के नवजात बछड़े को बजरंदल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया गौ शाला
मुलताई। नगर के बिजली ऑफिस कार्यालय के समीप बेसहारा गाय द्वारा एक बछड़े को जन्म दिया गया।वही गाय के नवजात बछड़े की आवारा कुत्तों के घायल करने की आशंका को देखते हुए राहगीरों ने इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर प्रखंड संयोजक, भुपेश साहू, सागर बजरंगी द्वारा गाय तथा बछड़े को सुरक्षित स्थान पर लाकर उपचार कराया। इस दौरान गौरक्षा प्रमुख, प्रविण राऊत, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख दिपांशु साहू, अखाड़ा प्रमुख जतिन डोहरे, बिजली आफिस के गौ भक्त कर्मचारीयों गजानंद ठाकरे, पवन कवड़कर, संन्तोष पवार, करण पवार ने साथ मिलकर बछड़े को बोतल से दुध पिलाया गया एवं बजरंगीयो ने भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश साहू की मदद लेकर नगर पालिका से काऊ केचर मंगवाकर काउ केचर की सहायता से बछड़े तथा गाय गौ शाला पहुंचाया गया।