गुरुवार सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक रेलवे गेट रहेगा बंद
मुलताई। नगर से होकर जाने वाले बोरदेही मार्ग पर नगरीय क्षेत्र की सीमा में स्थित रेलवे गेट क्रमांक 265 गुरुवार को सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक 8 घण्टे बंद रहेगा। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ट्रेक सेंट्रल रेलवे मुलताई ने एसडीएम, तहसीलदार,सीएमओ और थाना प्रभारी को पत्र में रेलवे गेट बंद रखे जाने की जानकारी दी है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने पत्र में बताया है कि खेड़लीबाजार, बोरदेही मार्ग पर स्थित रेलवे गेट अनुरक्षण कार्य करने के लिए गुरुवार सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के आवागमन के लिए दो वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। जिसमें ग्राम चंदोराखुर्द से देवरी होते हुए ग्राम पारडसिंगा से छिंदवाड़ा हाईवे पर वाहन पहुंच सकते हैं। वही ग्राम चंदोराखुर्द से छिंदवाड़ा हाईवे पर स्थित रेलवे ब्रिज को पारकर ग्राम कामथ होकर मुलताई पहुंचने का दूसरा विकल्प होगा। उल्लेखनीय है कि बीते 7 जुलाई को भी रेल्वे गेट को अनुरक्षण कार्य के लिए बंद रखा गया था।