गुरुवार से मेले में चहल पहल बढ़ने की व्यापारियों को उम्मीद
मुलताई। नगर के रेल्वे स्टेशन मार्ग पर राम मंदिर की भूमि पर नगर पालिका द्वारा प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा से एक माह तक के लिए कार्तिक मेला आयोजित किया जाता है।इस वर्ष भी 15 नवंबर से मेला अवधि प्रारंभ हो चुकी है,किंतु मेले में दुकानें लग तो गई है लेकिन शुरू नहीं हो पाई है। मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों का कहना है कि साप्ताहिक बाजार गुरुवार के दिन से मेला स्थल पर चहल पहल बढ़ने की उम्मीद है।कारण साप्ताहिक बाजार होने से बाजार में खरीददारी करने वाले आते ही है। इसके साथ ही मेला लगने से मेले में भी चहल पहल बढ़ जाती है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि उन्हें इस बार दुकानें अपनी पुरानी जगह पर नहीं मिल पा रही है जबकि अभी तक मेला स्थल पर बिजली के कनेक्शन भी नहीं दिए गए है।बीते 6 दिनों से दुकानदार मेला स्थल पर अंधेरे में रहकर अपनी दुकानों की रात के समय रखवाली करते है, जबकि दिन के उजाले में दुकानों की टीन सहित अन्य व्यवस्था में जुट रहते है। कुछ दुकानदारों ने बताया कि वे तहसीलदार के पास गए थे,तथा उनसे मिला स्थल पर बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की जानकारी दी है। बहरहाल मेला स्थल पर गुरुवार से दुकानदारों को चहल पहल बढ़ने की उम्मीद है।