गौवंश की तस्करी के आरोपियों को ग्रामीणों ने पीटा
बैतूल,ताप्ती समन्वय। आमला थाना क्षेत्र के एक गांव में गौवंश की तस्करी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों की जमकर पिटाई की। जिसमें एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने गौवंश के अवैध परिवहन के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं गौवंश तस्करी का भी मामला दर्ज किया गया है। पिटाई के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो 21 अक्टूबर का है और आमला थाना क्षेत्र के ग्राम जम्बाड़ा में गौवंश की तस्करी करते पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। इस वीडियो में रवि यादव नाम का युवक दिख रहा है जिसे अर्धनग्र किया गया था और पीछे से हाथ बांधे गए थे। ग्रामीण पीटने के साथ ही उसे गौवंश तस्करी की जानकारी ले रहे थे। यह भी जानकारी मिली है कि रवि के साथ बबलू मेहरा की भी पिटाई की गई है। आमला टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर गौवंश के अवैध परिवहन के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें रवि यादव, शिववती बाई, बबीता बाई तीनों निवासी बेहड़ी, बबलू मेहरा निवासी बारंगवाड़ी और किसन साहू निवासी लिखड़ी सभी बोरदेही थाना क्षेत्र के हैं। इनके खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा दो आरोपियों के साथ की गई पिटाई को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।