गौवंश से भरा कंटेनर गौ सेवकों ने पीछा कर हथनापुर के पास पकड़ा
मुलताई। महाराष्ट्र के कत्लखानों में गौवंश तस्करों द्वारा गौवंश को भेजा जाता है। गौवंश तस्करो द्वारा क्रूरता पूर्वक कंटेनर में भरकर कत्लखाने ले जाने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में ग्राम चौथिया के पास जायलो जीप में भरकर 7 गौवंश को महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई थी। वही गुरुवार को हिन्दू सेना के दीपक मालवीय द्वारा गौ क्रांति दल सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीछा कर ग्राम हथनापुर के पास पकड़ा। कंटेनर में लगभग 45 मवेशी होना बताया जा रहा है।
दिनेश कालभोर ने बताया सूचना मिलने पर बजरंग दल के भूपेश साहू,प्रदीप पवार सहित गौ सेवकों ने पीछा कर कंटेनर को ग्राम हथनापुर के पास रोका। दिनेश कालभोर ने बताया कि कंटेनर बैतूल की ओर से नागपुर की ओर जाने की सूचना मिली थी। कंटेनर चालक सहित 3 से चार युवक मौका पाकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि कंटेनर में लगभग 40 से 45 मवेशी होने की बात कही जा रही है। मवेशियों से भरे कंटेनर को मुलताई गौशाला में पर्याप्त स्थान नहीं होने के कारण बैतूल के पास स्थित गौशाला भेजा जा रहा है।