गौशाला में मवेशी की मौत, एसडीएम से की शिकायत
मुलताई। विकास खंड के ग्राम उभारिया स्थित गौशाला में गोवंश की मौत होने का मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता गगन साहू ने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की है।
बजरंग दल के कार्यकर्ता गगन साहू ने बताया कि दो दिन पहले शनिवार को मालेगांव के पास पुलिस ने एक वाहन से 10 गो-वंश को बरामद किया था। इसके बाद उन गोवंशों को उभारिया गांव की गौशाला में छोड़ा गया था।
लेकिन, वहां पर लापरवाही के कारण एक गोवंश की मौत हो गई हैं वहीं 9 अन्य गौ वंश बीमार है। गगन साहू ने आरोप लगाया कि इन की देखभाल नहीं की गई और उन्हें गौ शाला के बाहर ही खुला छोड़ दिया गया। गोशाला में गंदगी और अव्यवस्था का आलम है। ग्राम पंचायत गौशाला का रखरखाव करती है।
वहीं मामले में सरपंच नामदेव पटाए ने बताया कि गौशाला के लिए अलग से कोई फंड नहीं आ रहा है। ऐसे में गौ शाला की स्थिति खराब है। वहीं जिस मवेशी की मौत हुई है, उन्हें पुलिस वाले छोड़कर गए थे। उसकी हालत खराब थी। फंड के अभाव में गौशाला संचालित करने में परेशानी आ रही है।
पूरे मामले को लेकर एसडीएम अनीता पटेल ने बताया कि उन्हें गौ सेवक गणेश साहू ने मामले की जानकारी दी है। पंचायत सचिव से चर्चा कर व्यवस्था बनवा रही है।