Sun. Dec 22nd, 2024

ग्रहे ग्रहे गायत्री महायज्ञ की तहसील स्तरीय प्रशिक्षण गोष्ठी संपन्न

मुलताई। शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार, उपजोन एवम, जिला समन्वय समिति बैतूल के मार्गदर्शन पर आगामी 23,मई 2024 बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी, राष्ट्र के नवनिर्माण, पर्यावरण संरक्षण एवम सभी के सुख शांति समृद्धि एवम पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के निमित्त ग्रहे ग्रहे गायत्री महायज्ञ संपन्न करने, उपजोन समन्वयक,दीपचंद मालवीय, एवं जिला समन्वय स्रह्म् कैलाश वर्मा सचिव रविशंकर पारखे,सह समन्वयक टी के चौधरी, गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर एवम अन्य वरिष्ठ परिजनों की उपस्थिति में ग्रहे ग्रहे गायत्री महायज्ञ प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन गायत्री शक्ति पीठ मुलताई में संपन्न हुई। जिसमें मुलताई, प्रभात पट्टन, आमला, आठनेर, तहसील से सैकड़ों गायत्री परिवार के भाई बहनों ने भाग लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत देव पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात पंडित धनराज धोटे द्वारा कर्मकांड का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात उपजोन समन्वयक दीपचंद मालवीय ने शांतिकुज हरिद्वार के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई। मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर ने सभी उपस्थित परिजनों का आभार जताया। मंच संचालन नारायण देशमुख ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के सभी ज्येष्ठ तथा श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *