ग्रामीणों ने रेलवे ठेकेदार के डंपर रोककर जताया विरोध
मुलताई। नगर सीमा से सटे ग्राम परमंडल में रेलवे पुलिया सहित अन्य निर्माण कार्य जारी है। इसके लिए निर्माण सामग्री लेकर डंपर और भारी वाहन परमंडल से आना-जाना कर रहे हैं। जिससे गांव की मुख्य सड़क खराब हो गई है। मंगलवार को ग्रामीणों ने डंपरो को रोक कर प्रदर्शन किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि डंपरों की आवाजाही के कारण गांव की सड़क खराब हो गई है। बारिश से पूरी सड़क पर कीचड़ फैल गया है। ऐसे में वह इन डंपरों को गांव से नहीं जाने देंगे। ग्रामीणों के विरोध की सूचना अधिकारियों को दी गई है।
ग्रामीणों ने कहा कि डंपर और अन्य भारी वाहनों से सड़क खराब हो रही है। कई जगह से सड़क टूट गई है, जिससे सड़क पर कीचड़ फैल गया है। उन्होंने बताया कि राहगीरों का इस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। साइकिल सहित बाइक यहां फंस जाती हैं। ग्रामीणों का कहना है की आए दिन हादसे का डर बना रहता है। इसी के चलते आज डंपरों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने रेलवे ठेकेदार से सड़क मरम्मत करने की मांग की है।