ग्रामीण क्षेत्र से आए कावड़ियों का किया स्वागत
मुलताई। पुण्य सलिला मां ताप्ती की पावन नगरी में सावन महीने में प्रतिदिन कावड़ियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। पवित्र नगरी पहुंचने वाले कावड़ियों का स्थानीय समाज सेवी श्रद्धालु भक्तो द्वारा यथा संभव स्वागत सत्कार किया जाता है, तथा उनके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की जाती है। इसी तारतम्य में में ग्राम बाड़ेगांव से मा ताप्ती की नगरी में कावड़ियों की टोली पहुंची। जिसमे युवा बुजुर्ग माताएं बहने बड़ी संख्या में हाथों में कावड़ लिए बमबम भोले के जयकारे लगते हुए ताप्ती तट पहुंचे। इस दौरान कावड़ियों का जगह जगह स्वागत किया गया। जिसके बाद कावड़ियों द्वारा मां ताप्ती उद्गम स्थल पहुंचकर भगवान भोले नाथ का अभिषेक कर कावड़ में ताप्ती जल भरकर वापस गांव रवाना हुए।