ग्राम अंभोरी में किसान के खेत में लगी आग,60 हजार का नुकसान

मुलताई।तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अंम्भोरी में दोपहर 2 बजे के करीब लीलाबाई मानकर के खेत में गेहूं की खराई,घास की खराई,एवं नरवई में आग लग गई।
आगजनी की वजह से करीब 60 हजार रुपए के नुकसान की जानकारी सामने आ रही है। के लगभग का नुकसान बताया है। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर कर्मचारी,धनराज पवार,विजय बड़घरे ने मौके पर पहुंचकर फायर की मदद से आग पर काबू पाया।