ग्राम कोटवार ने केबल काटकर उत्पन्न किया पेयजल संकट,थाना पहुंचकर ग्रामीणों ने की शिकायत

मुलताई। विकास खंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चौथिया के सम्मिलित ग्राम बिछुआ में भीषण गर्मी में पेयजल संकट गहराने के लिए ग्रामीणों द्वारा कोटवार को जिम्मेदार ठहराते हुए उचित कार्यवाही की मांग को लेकर थाना पहुंचकर शिकायत की। बड़ी संख्या में थाना पहुंचे बिछुआ के ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल के लिए अस्थाई तौर पर पंचायत द्वारा ट्यूबवेल पंप शुरू कराया गया था। जिससे ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान हुआ था। वही उक्त व्यवस्था को बाधित करने के उद्देश्य से ग्राम कोटवार द्वारा पंप का केबल काट दिया। जिससे ग्रामीणों को भीषण पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि कोटवार के खिलाफ कार्यवाही कर पुनः केबल जोड़ने की व्यवस्था कर पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है।