ग्राम तिरमहु के पास सड़क हादसे में आर्मी में पदस्थ जवान हुआ हादसे का शिकार
बैतूल। आमला से हरदोली की और जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार मृतक आर्मी में पदस्थ था। और आज ही अवकाश लेकर जम्मू से आमला आया था मृतक का नाम कृष्णराव सिरसाम बताया जा रहा है उम्र 40 वर्ष मृतक कृष्णराव बजाज की पल्सर गाड़ी से अपने पैतृक गांव हरदौली जा रहा था यह घटना 11 बजे के करीब ग्राम तिरमहू और हरदौली के बीच सड़क पर बनी पुलिया के टिब्बे से टकराकर बताई जा रही है हादसे में मृतक कृष्णराव का दाहिना पैर कटकर अलग हो चुका था । जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर आस पास के ग्रामीणों ने 100 डायल बुलाकर युवक को 100 डायल द्वारा आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
इनका कहना…
परिजनों को सूचना दे दी गई है
पीएम कराकर परिजनों को शव सौप दिया जायेगा।
अशोक नरवरे, बी एम ओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला