ग्राम महिलावाड़ी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका सुनीता झरबड़े का हुआ प्रमोशन। 68 छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर भेंट किए ।
मुलताई। मुलताई विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम महिला वाड़ी के एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षिका सुनीता झरबड़े मैडम का प्रमोशन शासकीय माध्यमिक शाला सोनेगाव में होने पर स्कूल स्टाफ द्वारा सम्मान तथा विदाई समारोह का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया । सुनीता झरबड़े मैडम द्वारा स्कूल के समस्त 68 छात्र /छात्राओं को ऊनी स्वेटर भेंट की गई। माध्यमिक शाला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षिका लता पवार ,संगीता खडसे ने बिदाई समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि सुनीता मैडम एक अच्छी विचार धारा , शिक्षकीय कार्य में प्रवीन शिक्षिका है । जिनका कार्यकाल उल्लेखनीय रहा । हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है , आभार प्रदर्शन प्रतिभा साबले मैडम ने किया ।इस अवसर पर लता पवार ,संगीता खड़से ,सरिता ढोबारे मेडम , प्रतिभा साबले मैडम अतिथि शिक्षक लता पवार , नीमा ,सुशीला बाई सहित समस्त छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे ।