घर में घुसकर सोते लड़के पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
मुलताई रितिक इवने :- घटना मुलताई तहसील के पाथाखेड़ा ग्राम की है जहां निमझिरी आमला के चार-पांच लड़कों ने पाठाखेड़ा में दुर्गेश भलावी के घर में घुस के सोते हुए दुर्गेश के ऊपर पेट्रोल फेंक कर आग लगा दी घर वालों ने देखा और चादर और पानी डालकर
उसे बुझाया जिससे लड़के की जान बच सकी तथा आग लगाने वाले पांच में से एक को पकड़ कर पुलिस को जानकारी दी घटना की जानकारी मिलने पर प्रातः पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पकड़ कर रखे एक व्यक्ति को पुलिस थाने ले गई।