घायलों को डाक्टर ने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
मुलताई। छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम बरखेड़ पंखा के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए मोटर साईकिल सवार दो ग्रामीणों को बीएमओ डॉक्टर पंचम सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए अपने वाहन से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार दोपहर 2 बजे के दरमियान मोटर साईकिल सवार संचित बोडखे 42 साल निवासी ग्राम पारडसिंगा और नंदू दवंडे 55 साल निवासी ग्राम चिखली खुर्द ग्राम बरखेड़ जा रहे थे। ग्राम बरखेड पंखा के पास अचानक मोटर साईकिल अनियंत्रित होने से दोनो मोटर साईकिल सहित मार्ग पर गिरने से घायल होकर पड़े हुए थे। दुर्घटना के बाद ग्राम बरखेड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मुलताई लौटे रहे बीएमओ डॉक्टर पंचम सिंह की नजर मार्ग पर पड़े घायलों पर पड़ी तो उन्होंने अपना वाहन रोककर दोनों घायलो को बैठाकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां दोनों घायलों का उपचार किया गया।