चढ़ावे के रूप में भक्तों ने दिए 2 लाख 77 हजार रुपए
मुलताई। पुण्य सलिला मा ताप्ती मंदिर में शुक्रवार को मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की उपस्थिति में दान पेटियां खोली गई। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे के स्वरूप 2 लाख 77 हजार 105 रुपए नगद प्राप्त हुए। जबकि लगभग 50 हजार रुपए चिल्लर (सिक्के) प्राप्त हुए। इस दौरान मा ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की। ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि बैठक में अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना चाहिए,ताकि मंदिर हित में तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श कर प्रस्तावों को अमल में लाया जा सके। बैठक में सीएमओ के साथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्य गण मौजूद थे।