चन्दोरा जलाशय के खोले चार गेट, तराई क्षेत्र के ग्रामीणों को किया अलर्ट
मुलताई। नगर सहित आंचलिक क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी तालाब लबालब होने के बाद अब डेम भी भर चुके है। डेम का जलस्ते मेंटेन करने के लिए सोमवार को तहसील क्षेत्र में स्थित चन्दोरा जलाशय के चार गेट खोले गए। चन्दोरा डेम पर तैनात उप यंत्री संजीव अहिरवार ने बताया कि डेम के चार गेट खोले गए है। लगातार हो रही बारिश के बाद डेम में पानी की आवक बढ़ रही थी। जिसके बाद डेम के चार गेट खोले गए।
डेम के गेट खोलकर पानी छोड़ने के कारण निचले तराई वाले भाग के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। ताकि किसी भी तरह की परेशानियां ग्रामीणों को न हो सके।