चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले भोपाल नागपुर रेलवे डाउन ट्रैक पर चलती ट्रेन से गिरकर 23 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर वापस गोंदिया जा रहे युवकों में से एक युवक शनिवार दोपहर सवा दो बजे जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस से मुलताई बोरदेही मार्ग पर स्थित रेलवे गेट के पूर्व चलती ट्रेन से नीचे गिरकर सिग्नल से टकरा गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। उसे गंभीर हालत में राहगीरों ने ऑटो की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि कुणाल पिता रामेश्वर शेंडे 23 वर्ष निवासी गोंदिया महाराष्ट्र अपने दोस्तों के साथ उज्जैन गया था। दर्शन कर सभी वापस जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस से लौट रहे थे। इस दौरान कुणाल चन्दोरा मार्ग पर रेलवे गेट के पूर्व ट्रेन से दोपहर सवा दो बजे नीचे गिर गया, जिससे उसका सिर फट गया। वही नाक तथा कान से लगातार खून बह रहा था। कुणाल के पास मिले मोबाईल के माध्यम से दोस्तों से चर्चा की।उन्होंने बताया कि वे पांढुर्णा स्टेशन पर उतर गए है। कुणाल को नागपुर अस्पताल ले जाने के लिए निजी एंबुलेंस की व्यवस्था कर वे पांढुर्णा से एंबुलेंस में सवार होकर घायल को ले गए।