चलते चलते ट्रेक्टर दो हिस्से में बटा, बड़ा हादसा टला
मुलताई। नगर में शुक्रवार को दोपहर में अजब मामला देखने को मिला। जिसमे एक ट्रेक्टर चलते चलते अचानक से मुख्य सड़क पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने ट्रैक्टर दो भाग में बट गया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर यादोराव महाजन चौथिया निवासी का है। ट्रैक्टर मालिक द्वारा ट्रैक्टर को सर्विसिंग के लिए शोरूम ले जाया गया था।
जहां से उसे वर्क शॉप भेजा जा रहा था, तभी अचानक रास्ते में ट्रैक्टर दो भाग में बट गया। हालाकि हादसे में कोई जनहानि नही हुई लेकिन बड़ा हादसा टल गया। उल्लेखनीय है की भरी भरकम वजन ढोने के उपयोग में लाए जाने वाले ट्रेक्टर चलते चलते यदि दो हिस्सो मे बट सकता है तो यह निर्माण करने वाली कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती है। ट्रेक्टर को यदि कोई बड़ी वहां टक्कर मारे या ट्रेक्टर किसी अन्य बड़े वाहन से टकराए तो समझ आता है की ट्रेक्टर दो भाग में बट सकता है किंतु अकेला ट्रेक्टर बगैर दुर्घटना में दो भाग में बट जाए तो यह ट्रेक्टर स्वामी सहित ट्रेक्टर चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।