चलते ट्रेक्टर ट्राली से गिरे युवक की मौत,चालक के खिलाफ मामला दर्ज

मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कान्हा बघोली के घाट पर चलते ट्रेक्टर ट्राली से गिरने के कारण कुआं खुदाई का ठेका लेने वाले आमला थाना क्षेत्र के ग्राम रंभाखेड़ी निवासी युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश साहू 37 एनस निवासी पंकज के ट्रेक्टर ट्राली से ग्राम पीसाटा स्थित कुएं पर लगी कुआं खुदाई के दौरान मलबा निकालने वाली क्रेन मशीन लेने अन्य मजदूरों के साथ जा रहा था। इस दौरान ग्राम कान्हा बघौली घाट पर अचानक गिर गया।जिससे आई चोट के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दीनू पिता रैदास साहू की सूचना पर मार्ग कायम कर जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि कमलेश साहू ट्रेक्टर ट्राली के मध्य ट्राली के टूलबॉक्स पर बैठा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह चलते ट्रेक्टर ट्रॉली से गिर गया।जिससे उसके सिर में चोट आई।जिसे तत्काल ट्रेक्टर चालक सहित अन्य मजदूरों ने उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर पदस्थ डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।