Sun. Dec 22nd, 2024

चाकूबाजी के आरोपियों का निकाला जुलूसदो गैंग के बीच आपसी रंजिश में हुई चाकूबाजी, आम लोग बने शिकार

बैतूल,ताप्ती समन्वय। तीन दिन पहले हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों का गुरुवार को जुलूस निकाला। सभी आरोपियों का पुलिस कर्मियों के साथ थाने से बस स्टैंड तक जुलूस निकाला गया।
घटना 15 अक्टूबर की रात खंजनपुर इलाके में हुई थी। चाकूबाजी की घटना के पीछे दो गिरोहों के बीच चल रही दुश्मनी बताई जा रही है। जिसमें बदमाशों ने आमलोगों पर हमला कर दिया था।
कोतवाली से बस स्टैंड स्टैंड तक पैदल घुमाया
कोतवाली पुलिस ने आज इस वारदात के आरोपी शुभम, निहाल और रोसू का जुलूस निकाला। इन तीनों पर हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट के नौ मामले दर्ज किए गए है। आज कोतवाली टीआई देवकरण डहरिया के नेतृत्व में दस पुलिस कर्मियों की टीम ने इन तीनों आरोपियों को कोतवाली के मुख्य बाजार से बस स्टैंड तक पैदल घुमाकर जुलूस निकाला। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इसके पीछे वाहन खराब होने की वजह बताई है। आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाकर कोर्ट पेश किया जाएगा। जहां से उनका पुलिस रिमांड लेने का प्रयास किया जा रहा है।
रंजिश के कारण हुई वारदात
15 अक्टूबर की रात 6 राहगीरों पर हुए जानलेवा हमले के पीछे रोसू और यश राने की गैंग के बीच चल रहा विवाद बताया जा रहा है। टीआई देवकरण डहरिया ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों ने 6 लोगों पर चाकूबाजी की घटना की थी। इसमें एक घायल नंदलाल भोपाल रेफर है, उसकी आते बाहर आ गई थी। वहीं, पांच लोग जिला अस्पताल में भर्ती है। रोसू की रंजिश यश राने खंजनपुर से थी। यश को लोग राने को ढूंढने के लिए आए हुए थे। इनके हाथ में हथियार देखकर जब लोग भागने लगे तो उन्हें शक हुआ की ये यश राने के लड़के है। इसी कारण उन्होंने चाकूबाजी की घटना की, जबकि सभी राहगीर थे। आरोपियों को रात को ही जिला अस्पताल परिसर में पकड़ लिया गया था। उनके खिलाफ हत्या का प्रयास लूट,आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। इसके अलावा नौ और मामले आरोपियों पर दर्ज किए गए है।
कई अपराधों के आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी रोशन उर्फ रोसू गंज थाने का निगरानीशुदा अपराधी है। उसके ऊपर गंज थाने में शुभम पवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, निहाल पर चोरी के मामले दर्ज है। तीनों एक ही गैंग के है। इनमें रोसू आदतन चोर है, जिस पर गंज, कोतवाली, मुल्ताई, आमला थाना में 20 से 22 मामले दर्ज है। इन दोनों गैंग में विवाद चल रहा है। यश 376 के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *