चार दिनों तक रात 9 से सुबह 6 बजे तक रेलवे फाटक रहेगा बंद
मुलताई। नगर के खेड़ली बाजार बोरदेही रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर अनुरक्षण कार्य के चलते आज मंगलवार से चार दिनों के लिए यातायात रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा।
फाटक बंद करने को लेकर रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मुलताई ने अनु विभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर सूचना दी। सूचना में बताया गया कि 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक वैकल्पिक मार्ग से आवागमन की व्यवस्था करने की बात कही है।जानकारी के अनुसार अनुरक्षण कार्य के लिए 12 से 15 दिसंबर तक 4 दिनों के लिए रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक यातायात पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा।