छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल ब्लास्ट: 8 जवान शहीद
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने घातक आईईडी (IED) ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों पर हमला किया। इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए, साथ ही गाड़ी का ड्राइवर भी मारा गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि सड़क पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया और गाड़ी के हिस्से 25 फीट ऊंचे पेड़ों पर जाकर गिरे।
यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बल नियमित गश्त पर थे। यह हमला नक्सलियों की रणनीतिक गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाता है और क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को चुनौती देता है।
#BijapurAttack #NaxalAttack #Chhattisgarh #Martyrs #IndianArmy #SecurityForces #RIPBravehearts #IndiaFightsNaxalism