छत से अनियंत्रित होकर गिर 40 वर्षीय युवक,जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत

बैतूल। नगर के विवेकानंद वार्ड में रविवार दोपहर 1 से 2 बजे के करीब 40 वर्षीय युवक छत से अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया जिसमें उसे सर में गंभीर चोट आई थी। उसे गंभीर हालत में परिचित जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिराम पिता जंगली धुर्वे उम्र 40 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड बैतूल युवक रविवार दोपहर 1 से 2 के करीब अपने ही घर के छत से अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया जिसमें युवक को सर में गंभीर चोट आई थी। जैसे ही इसकी जानकारी परिजन और परिचितों को लगी तो उन्होंने युवक को गंभीर हालत में प्राइवेट वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों जानकारी देते हुए बताया कि युवक मजदूरी का काम करता था और कुछ समय से युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। युवक को मिलाकर कर चार भाई और चार बहने है। फिलहाल मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।