Sun. Dec 22nd, 2024

छात्रसंघ का हुआ गठन, आयशा ने सर्वाधिक 235 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पाया

मुलताई। नगर के फव्वारा चौक आजाद वार्ड में स्तिथ आदर्श नवीन प्राथमिक माध्यमिक शाला मुलताई में मंगलवार को छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव संपन्न हुआ था। मतगणना के बाद आयशा अनीश शेख ने 235 सर्वाधिक वोट प्राप्त किए व अध्यक्ष पद के लिए विजय हुई। उपाध्यक्ष पद के लिए अयान ताराचंद देशमुख को चुना गया।
चुनाव जीतने व अध्यक्ष बनने के बाद आयशा शेख ने छात्र संघ का गठन किया जिसमे कक्षा 6 वी से 8 वी तक के प्रतिभाशाली बच्चो को शामिल किया गया। बाल कैबिनेट में इन बच्चो का हुआ चयन
सचिव पद के लिए मोहिनी बचले
अन्य कैबिनेट पद पर शेख अंशा, प्रीति सुहाने, प्रिंसी विश्वकर्मा, गगन चौरे, वाणी पवार, तापी मां बडौदे, देवांश इंगले, आंचल नागले, नव्या जगदेव, सना कौशर, सिमरन विश्वकर्मा, सृष्टि नारनावरे, काशिफ शेख, यश मंडले, मो अबूजर, हिमाक्षी सांडे, सूफियान शेख, मो फैज चुने गए।
सभी बच्चो को अभिषेक खंडेलवाल सर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई व अपने पद के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर शाला की संचालिका श्रीमती रजिया सुल्ताना सहित समस्त स्टाफ शपथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी ने बच्चो को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *