छात्राओं के लिए आत्मरक्षा संबंधित प्रशिक्षण आयोजित
मुलताई। नगर के नागपुर रोड पर संचालित आरडी पब्लिक स्कूल में थाना प्रभारी द्वारा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस, यातायात एवं साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी दी गई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार छात्राओं को बढ़ते अपराधों से जागरूक करने एवं सचेत करने हेतु आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न स्किल का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर उपस्थित थे। थाना प्रभारी द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा से संबंधित उपयोगी सलाह एवं परामर्श भी दिया गया। प्रशिक्षण हेमंत विश्वकर्मा, पूजा पवार एव विद्यालय शिक्षक भूपेंद्र द्वारा दिया गया।इस प्रशिक्षण सत्र में विद्यालय की 150 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की।