Sun. Dec 22nd, 2024

जंगली जानवरों द्वारा फसल बर्बाद किए जाने की शिकायत करते हुए सौंपा ज्ञापन

मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम गोपाल तलाई सहित आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर जंगली जानवरों द्वारा फसल बर्बाद करने की शिकायत की है। उन्होंने इस मामले में वन विभाग से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय जनपद सदस्य अजय बारस्कर के नेतृत्व में चौथिया, सोनोली, जामगांव, बोरगॉव (शेरगढ़) देवभिलाई, नरखेड, सांडिया ग्राम के किसान गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचे थे। जहां एसडीएम अनीता पटेल को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उक्त गांव के निवासी होकर वह लोग काश्तकारी करते हैं। वर्तमान में खरीफ की फसल पकने की कगार पर है। लेकिन खेतों में जंगली जानवर जंगली सूअर, नील गाय और बंदरों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इन जानवरों ने खेत के खेत बर्बाद कर दिए जा रहे हैं।
जंगली सूअर के कारण आमजन को भी खतरा पैदा हो गया है। क्योंकि फसल को बचाने के लिए किसान अपने खेत में जाते हैं तो जंगली जानवरों द्वारा हमला कर दिया जाता रहा है। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवरों ने बहुत अधिक फसल को नुकसान पहुंचाया है, जिसका सर्वे कराकर किसान को उसका मुअवाजा दिलाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *