जंगल में हो रहा था जुआ
संयुक्त टीम ने छापा मार 14 को दबोचा
बैतूल। जिले के सारणी थाना क्षेत्र में जंगल में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर जिले से पुलिस की विशेष एक टीम ने पहुंच कर सारणी थाना की टीम के साथ छापा मारा। इस संयुक्त टीम ने 14 जुआरियों को पकड़ा है। वहीं कुछ फरार हो गए। जिनके कब्जे से नकदी 43,200 रुपये, 7 मोटर साइकिल, 3 स्कूटी, 1 फोर व्हीलर तथा 12 मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 21 दिसंबर 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सारणी थाना क्षेत्र में रावण देव मंदिर के जंगल में सलैया गांव के सामने कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं।
सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी रोशन जैन के निर्देशन में जिले से प्राप्त पुलिस बल एवं थाना सारणी पुलिस बल की एक संयुक्त टीम गठित की गई।
इमरजेंसी लाइट के उजाले में खेल
इस पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताएं स्थान रावण देव मंदिर के जंगल में दबिश दी गई। जहां जंगल में पेड़ के नीचे इमरजेंसी लाईट के उजाले में कुछ लोग ताश के पत्तों से रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे थे। उन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने जिन 14 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है उनमें रमेश कुशवाह उम्र 42 साल निवासी पाथाखेड़ा, अनिल चौकीकर उम्र 55 साल निवासी घोडाडोंगरी, राजू मर्सकोले उम्र 35 साल निवासी ग्राम डुलारा, श्याम प्रजापति उम्र 31 साल निवासी बैतूल, फिरोज खान उम्र 31 साल निवासी शोभापुर, सुभाष हिनोते उम्र 46 साल निवासी बैतूल, विक्की बारसे उम्र 29 साल निवासी नया जामुनडोल थाना केसला, महेश रावत उम्र 35 साल निवासी बगडोना, संतोष चौकीकर उम्र 42 साल निवासी घोड़ाडोंगरी, अमित खंडेलवाल उम्र 36 साल निवासी भौंरा, संदेश अहिरवार उम्र 30 साल निवासी पाथाखेड़ा, दुर्गेश पवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम सलैया, ईमाम शेख उम्र 36 साल निवासी भौंरा और राहुल चौहान उम्र 29 साल निवासी भौंरा शामिल हैं।