जमीनी विवाद में बुजुर्ग पिता की हत्या करने वाले पुत्र को न्यायालय में किया पेश
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सांडिया में जमीनी विवाद में पुत्र द्वारा अपने 80 वर्षीय पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि सांडिया निवासी बुजुर्ग मुंगस्या वागद्रे को पुत्र गणेश हमेशा जमीन बेचने तथा हिस्सा बटवारा करने के लिए विवाद करता था।2अप्रैल की रात को भी गणेश ने अपने पिता के साथ विवाद कर लाठी से परपित की थी।जिसके बाद घायल बुजुर्ग को डायल 100 से प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया था।जहा उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई । मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला कायम कर गुरुवार को उसे न्यायालय पेश किया गया।