जमीनी विवाद में बेटे ने बुजुर्ग पिता को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतारा
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सांडीया में बीती रात जमीनी विवाद में कलियुगी बेटे ने अपने वृद्ध पिता की लाठी से बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर 100 डायल ने मौके पर पहुंचकर घायल वृद्ध को अस्पताल लाकर भर्ती किया। जहां इलाज के दौरान घायल वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बड़ा बेटा अपने वृद्ध पिता से आए दिनों जमीन बेचने तथा हिस्सा बटवारा करने के लिए विवाद करता रहता था।घटना दिनांक को भी बेटे द्वारा अपने पिता से विवादकीय जा रहा था।इस दौरान बरामदे में सो रहे अपने बुजुर्ग पिता पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।बताया जाता है की शराब के नशे में बेटे ने मारपीट की तथा पिता को मौत के घाट उतार दिया। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि 2 अप्रैल की रात को डायल 100 को मारपीट की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। ग्राम सांडीय पहुंचने पर देखा कि मुंगस्या पिता भगवान वागद्रे उम्र 88 वर्ष निवासी सांडिया को उसके बड़े लड़का गणेश वागद्रे लाठी से मार रहा था। बलिराम वागद्रे ने बताया कि आरोपी उसका बड़ा भाई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायल की सहायता की। घायल स्थिति में उन्हें उनकी पत्नी चंद्रभागा वागद्रे और छोटे पुत्र बलीराम वागद्रे को साथ लाकर मुलताई में भर्ती किया गया। जहा वृद्ध की मौत हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्यारे पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।