जल संकट से निपटने नए बोर खनन कराएगी नगर पालिका मरही माता मंदिर के पास पहला बोर खनन प्रारंभ

मुलताई। नगर की पेयजल समस्या को देखते हुए नगरपालिका द्वारा चार स्थानों पर ट्यूबवेल खनन कराए जाएंगे।जिसकी शुरुवात बुधवार को की गई।नगरपालिका द्वारा पहला बोर खनन मरही माता मंदिर के पास कराया जा रहा है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सभापति डाक्टर जीए बारस्कर, महेंद्र जैन,पंजाबराव चिकाने,कुसुम मारोती पवार,अजय यादव द्वारा बोर खनन प्रारंभ करने के पूर्व पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद बोर खनन शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका के पास हरदोली डेम में पर्याप्त पानी है किंतु पानी संग्रहण करने के लिए टांके नहीं होने से पानी स्टोर नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते ट्यूबवेल खनन कराए जा रहे है। ट्यूबवेल में पानी लगने के बाद इसे सीधे सप्लाई वाली लाइन में जोड़कर पानी की सप्लाई आसान होगी। नगर पालिका द्वारा चार स्थानों पर बोर खनन प्रस्तावित है