October 17, 2025

जहरीले कोबरा साप का किया रेस्क्यू

0
WhatsApp Image 2024-04-03 at 4.34.45 PM

मुलताई। नगर सीमा से सटे ग्राम खरसाली में किसान गोलू पवार के मकान में जहरीला कोबरा सांप नजर आया । घटना के संबंध में बताया गया कि छोटी बच्ची अपने पापा को किराना दुकान पर बुलाने जा रही थी। जैसे ही वह दरवाज़े के सामने गई वहा बहुत बड़ा कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप को देख बच्ची चिल्लाते हुए घर की ओर भागी । गनीमत रही की बच्ची के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और उसने साप होने की जानकारी तत्काल परिजनो को दी । परिजनों की सूचना पर सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने रात 10 बजे के करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया । तब जाकर परिवार के जान में जान आई ।
सर्प मित्र ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है । ठंडी जगह की तलाश मे सांप घर में प्रवेश कर जाते है । साप नम स्थान में रहने के आदी होते है ।जिस सांप को उन्होंने पकड़ा , वह एक बेहद जहरीला कोबरा सांप था ।जो तकरीबन साढ़े 5 फीट के आसपास का था। सर्प मित्र ने बताया कि सांप दिखाई देने पर उसे मारे नहीं बल्कि सर्प मित्र को सूचना दे। सांप के काटने पर झाड़ फूंक और मंत्र के चक्कर में ना पड़े बल्कि सीधे अस्पताल पहुंचे ताकि पीड़ित को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके । साप का रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *