जामगाव की जोड़ी ने जीती पट प्रतियोगिता
मुलताई। विकास खंड के ग्राम बानूर में आयोजित तीन दिवसीय पट प्रतियगिता का समापन गुरुवार को हुआ। जहां आस पास के ग्रामों सहित समस्त जिले की लगभग 100 से ज्यादा जोड़ियों ने हिस्सा लिया। पट में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार , जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र परते , बाबा पटेल , राजेश हिंगवे , अन्नालाल पवार , सोमराज सूर्यवंशी , पट समिति के विशाल डोंगरे, भीमराव कड़वे , लीलाधर वर्मा , दसरथ सिरसाम, संतोष धोटे, कैलाश दवंडे, गौधन इवने, बलवंत कोरसने, गणेश डोंगरे, दिलीप दवंडे सहित ग्राम बानूर खापा सहित क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।
पट प्रतियोगिता में बाबा पटेल जामगांव की बैल जोड़ी ने पहला, राजेंद्र परते की जोड़ी ने दूसरा एवम अन्य जोड़ियों ने स्थान प्राप्त किये। खेत मालिक कृष्णा डोंगरे सहित गुणवंत डोंगरे, पंढरी डोंगरे , गणेश डोंगरे, भास्कर डोंगरे आदि का भी स्वागत किया गया।