जालंधर: शादी समारोह में हवाई फायरिंग से युवक की मौत, वायरल वीडियो में दिखी घटना

पंजाब सरकार द्वारा शादी समारोह में हथियार ले जाने या हवाई फायरिंग करने पर रोक लगाई गई है। बावजूद इसके शादियों में गोलियां चलाने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पंजाब को फिल्लौर हल्के के गोराया का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो गोराना थाने के गांव चक देसराज का कहा जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में लोग नाच रहे हैं और कैसे एक युवक हवाई फायरिंग कर रहा है। इस दौरान नौजवान एक के बाद एक तीन बार फायरिंग करता है।
Punjab #FiringInWedding #GunCulture #ViralVideo #PunjabNews #IllegalFiring #WeddingCelebration #SocialMediaViral #CrimeNews #LawAndOrder