Sun. Apr 13th, 2025

जिला अस्पताल में युवक की मौत के बाद हंगामा,बैतूल में आईसीयू के बाहर परिजनों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बैतूल। बैतूल जिला अस्पताल में गुरुवार देर रात एक दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मिलनपुर निवासी दिलीप यशवंत राव को सड़क हादसे के बाद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था।

गंभीर स्थिति को देखते हुए युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया। रात करीब 11 बजे उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस पर परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। आईसीयू के बाहर तोड़फोड़ कर अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

सूचना मिलते ही बैतूल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। डॉक्टरों की शिकायत पर तोड़फोड़ करने वाले परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि स्टाफ ने अपनी पूरी क्षमता से मरीज का इलाज किया। परिजनों का हिंसक व्यवहार न केवल अस्पताल की व्यवस्था को बल्कि अन्य मरीजों की सुरक्षा को भी प्रभावित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *