Wed. Mar 12th, 2025

जिला आबकारी अमले के साथ मुलताई पुलिस ने अवैध शराब ठिकानों पर दी दबिशसवा सात हजार किलो महुआ लाहन नष्ट, 120 लीटर कच्ची शराब की जप्त


मुलताई। बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर आगामी महाशिवरात्रि सालबर्डी मेले को देखते थाना मुलताई पुलिस और जिला आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को ग्राम सालबर्डी, रोहना, दाबका और कुमुंद्रा क्षेत्र में छापेमारी की। अवैध कच्ची महुआ शराब की ब्रिकी एवं परिवहन की रोकथाम हेतू अभियान चलाया गया। गत दिवस की गई कार्यवाही में थाना मुलताई पुलिस एवं जिला बैतूल आबकारी टीम के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर सालबर्डी मेला क्षेत्र के आसपास ग्राम सालबर्डी , रोहना, दाबका, कुमुन्दा गांवों में कच्ची महुआ शराब के ठिकानों पर दबिस देकर 26 प्लास्टिक ड्रम व डिब्बे,जमीन में बने टाको से करीब 7200 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया एवं 120 लीटर महुआ शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), ए/डी के अंतर्गत 05 प्रकरण तैयार किये गये है जप्त कच्ची महुआ शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित मूल्य 738000 रूपये है। उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई चौकी मासोद से उपनिरी. बसंत अहके, आबकारी उपनिरी, दिलीप भादे, सुरेन्द्र देवांगन, गौरव पांडे, राजेश वट्टी, पंकज लोखंडे, प्रआर. रामकृष्ण सिलारे आर. मेहमानशाह, आबकारी स्टाफ, होमगार्ड व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *