जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पावर को बधाई देने दिन भर लगा रहा ताता
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार के निवास पर उनके जन्मदिवस पर समर्थकों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था। जिसके पश्चात समर्थकों द्वारा राजा पवार एवं उसके परिवार के सदस्यों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष के जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए दिन भर जिले भर के जनप्रतिनिधियों शुभ चिंतकों तथा सामाजिक राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों का ताता लगा रहा। गौरतलब है कि जिला पंचायत अधक्ष द्वारा अपना जन्मदिन अपने समर्थकों के साथ मनाया जाता है। जिसके बाद सभी के लिए सहभोज की व्यवस्था भी की जाती है। गुरुवार को उनके जन्म दिवस पर बधाई देने वालो का दिन भर ताता लगा रहा।