जिला स्तरीय आदिवासी सांस्कृतिक महोत्सव कल
बैतूल। सर्व आदिवासी समाज द्वारा 17 दिसम्बर दिन रविवार को रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से आदिवासी सांस्कृतिक रूढि प्रथा, रिति रिवाज, परम्परागत प्रथा अनुसार जिला स्तरीय आदिवासी सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश धुर्वे से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर परम्परागत एवं संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण हेतू जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया जाएगा। सर्व आदिवासी समाज बैतूल एवं सहयोगी संगठनों ने जिले के सभी आदिवासी सामाजिक बंधुओ व समस्त आदिवासी सामाजिक संगठन से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।