जिला स्तरीय हुआ आदिवासी सांस्कृतिक महोत्सव
बैतूल। सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज रविवार को रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से आदिवासी सांस्कृतिक रूढि प्रथा, रिति रिवाज, परम्परागत प्रथा अनुसार जिला स्तरीय आदिवासी सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन की प्रस्तुति दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश धुर्वे ने बताया कि परम्परागत एवं संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज बैतूल एवं सहयोगी संगठनों के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के पूर्व रेन बसेरा से ऑडिटोरियम तक यात्रा निकाली गई। इसमें आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक पोशाक में नृत्य करते हुए ऑडिटोरियम पहुंचे। इसके बाद जिला स्तरीय आदिवासी सांस्कृतिक महोत्सव की प्रस्तुति दी गई।