Sat. Dec 21st, 2024

जीर्ण शीर्ण बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत पर टीन शेड, गलत परिपाटी का शुभारंभदुर्घटना को आमंत्रण दे रहा बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स

मुलताई। नगर पालिका परिषद मुलताई के बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत पर टीन शेड लगवाकर गलत परिपाटी का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मुलताई द्वारा किया गया है। जिसे हटा कर नगर पालिका ने अपनी गलती का सुधार कर लेना चाहिए। अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत अवैध टीन शैडो से पट जायेगी और गंभीर दुर्घटना को आमंत्रित करेगी।
जीर्ण शीर्ण अवस्था में बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स मुलताई खुद अपनी बदहाली पर रो रहा है। बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत कई स्थानों से भरभरा कर गिर रही है। कुछ स्थानों पर तो छत का नीचे का प्लास्टर सड़ गया है, और छड़ बाहर दिखाई दे रही है। जिनके चलते इन स्थानों पर कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। बाबा चाय वाले के उपर का स्लेप कभी भी गिर कर आम जनता को घायल कर सकता है। ऐसी ही परिस्थिति कई स्थानों पर है। जीर्ण शीर्ण बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत पर कई अवैध होल्डिंग लगे है। जो बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत को और कमजोर बना रहे है। ऐसी परिस्थिति में बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत पर टीन शैडो की अनुमति बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स के लिए घातक है।
35 साल में कभी नहीं लगे टीन शेड
बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स के 35 वर्षों में कभी बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत पर टीन शेड नहीं लगाये गये, जब मात्र प्रथम तल का निर्माण हुआ था उस अवधि में जिन व्यक्तियों की दूसरे तल पर दुकाने थी उन्हे भी कभी टीन शेड लगाने की पर्मिंशन नहीं दी गई। बस स्टैण्ड निर्माण के 35 वर्ष बाद नगर पालिका की ऐसी क्या मजबूरी है कि नगर पालिका बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत पर टीन शेड लगवा रही है।


नगर में भ्रष्टाचार की जनचर्चा
बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स में मुख्य द्वार के समिप बनी दुकान के उपर लगे टीन शेड को लेकर नगर में जनचर्चाओं का दौर व्याप्त है। जिसमें यह बात खुलकर की जा रही है कि टीन शेड लगाने की पर्मिंशन नहीं दी जा सकती, अवैध टीन शेड लगाने हेतु जम कर भ्रष्टाचार हुआ है।
अब कई व्यक्ति टीन शेड लगाने की जुगाड़ में
बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत पर टीन शेड लगाने के बाद अब नगर में कई युवा बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत पर टीन शेड लगाने की उम्मीद लगाये बैठे है, और बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की छत पर टीन शेड लगाने की जुगाड़ में है।
बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की दुकानों में बिना अनुमति जम कर तोड़ फोड़
बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स मुलताई की बिल्डिंग में दुकानदारों के साथ किये एग्रीमेंट में स्पष्ट उल्लेख है कि नगर पालिका की अनुमति के बिना दुकानों के स्वरूप में परिवर्तन नहीं किया जा सकता। यदि ऐसा किया जाता है तो नगर पालिका बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की दुकान निरस्त कर सकती है। इसके बावजूद भी मुलताई नगर के बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स की कई दुकानों में बिना अनुमति जम कर तोड़फोड़ कर दुकान के भौतिक स्वरूप में परिवर्तन किया है। वहीं दुकाने खोद कर बीच में स्लेप डालकर एक दुकान की दो दुकान कर ली है। वहीं कई दुकानदारों ने मनचाहे स्थान से अतिरिक्त शटर लगा दिये है। जिससे बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स कमजोर हो गया है।


नगर पालिका ने बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स के नक्शे से वर्तमान कॉम्पलेक्स की जांच करना चाहिए तथा बस स्टैण्ड कॉम्पलेक्स को नुकसान पहुंचाने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *